फतेहपुर। राशन वितरण के दौरान आने वाली अनेक समस्याओं को लेकर कोटेदार संघ व आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकरी को संबोधित ज्ञापन में अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग किया।
सीएम को भेजे ज्ञापन में कोटेदारों ने 300 प्रति कुंतल कमीशन या 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने कोटेदारों का 50 लाख का बीमा कराये जाने व कोरोना काल मे मृत कोटेदारों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, हैंडलिंग लास व स्टॉक रजिस्टर हैंडलिंग रजिस्टर बनाने से छूट दिए जाने समेत मांगे शामिल रही। वहीं जिला स्तरीय समस्याओं के लिये डीएम को संबोधित ज्ञापन में कोटेदारों को दी जाने वाली बोरियों में कम वजन देकर घटतौली किये जाने, वितरण के दौरान आने वाली समस्याओं बकाया भाड़ा एवं कमीशन आदि की मांगे रही। कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी ने बताया कि कोटेदारों की समस्याओं को लेकर विभाग को कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया। बताया कि समस्याओं को लेकर सीएम को भी ज्ञापन भेजा गया है। इस मौके पर विनोद, शमशुद्दीन, रामचंद्र आदि रहे।