फतेहपुरं। मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को एनसीसी छात्रों की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए निकली। यात्रा में शामिल छात्रों ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में यातायात प्रभारी मनोज कुमार सिंह व एआरटीओ की ओर से एनसीसी छात्रों की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली आयोजित हुई। पटेलनगर चौराहे से क्षेत्राधिकारी यातायात प्रगति यादव व एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश चंद्र यादव व जेएन मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लिए एनसीसी छात्र सड़क पर निकले और विभिन्न मार्गों से होते हुए आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात रैली आयोजन स्थल पहुंचकर समाप्त हुई जहां सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। यातायात प्रभारी ने कहा कि शपथ लें कि बिना हेलमेट लगाये बाइक नहीं चलायेंगे, सीट बेल्ट लगाकर ही कार का संचालन करेंगे, नशे अथवा शराब पीकर वाहन नही चलायेंगे, सांकेतकों को देखकर वाहन का संचालन करेंगे, ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलायेंगे।