फतेहपुर। कर्मचारी भविष्य निधि का पैसों गबन का मुकदमा अधीक्षण अभियंता व वेंडर कम्पनी पर दर्ज किए जाने समेत अन्य समस्याओ को लेकर संविदा बिजली कर्मियों द्वारा एसई कार्यालय में 9 जनवरी से दिया जा रहा धरना लगातार जारी है। कर्मचारी ने मांग किया कि जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता धरना जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत कर्मियों का धरना जारी है। जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने बताया कि कम्पनी एवं अधीक्षण अभियंता पर कर्मचारियों की 10 माह की ईपीएफ की रकम के गबन का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी रकम का भविष्य निधि में जमा कराने, कर्मचारियों के बकाया वेतन, घायल कर्मियों के इलाज में खर्च धनराशि का भुगतान कर्मचारी के खाते में कराए जाने एवं दुर्घटना में मृत्यु कर्मियों के बीमे का भुगतान आश्रित को कराये जाने को लेकर धरना दे रहे हैं। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे ने कहा कि अफसरों की लापरवाही से कर्मचारी धरना देने पर मजबूर हैं। जब तक समस्याओं का निस्तारण या ठोस आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर शमशाद, जय प्रकाश शुक्ला, जितेंद्र सिंह, शत्रुघ्न, कुलदीप केसरवानी, चन्द्र प्रकाश, अमित आदि बिजली कर्मी मौजूद रहे।