नलकूप की मोटर जलने से बढ़ा पेयजल संकट – एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में सुबह के समय हो रही जलापूर्ति

जहानाबाद/फतेहपुर। नगर पंचायत परिसर में लगे नलकूप की मोटर जलने से नगर के मोहल्ले चंदा गली, गुडाही मंडी, चौक, सानी गढ़वा, कछेऊरा, काजी टोला, औरंगाबाद, बाकरगंज सहित एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में केवल सुबह के समय जलापूर्ति की जा रही है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
नगर पंचायत परिसर में लगे नलकूप नंबर-2 की मोटर बीते 16 जनवरी को जल गई थी। जिसके चलते नगर पंचायत परिसर में निर्मित पानी की टंकी को राम तलाई मंदिर के समीप लगे नलकूप नंबर-1 से भरा जाता है। तब कहीं जाकर नगरवासियों को केवल सुबह के समय थोड़ी देर जलापूर्ति की जाती है। गौरतलब बात यह है कि छह दिन बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जली मोटर को बनवाने हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया। नगरवासियों रामगोपाल, शैलेंद्र कुमार, बब्बन, चांद, दर्शन, प्रदीप कुमार उर्फ बऊवन दुबे सहित आदि लोगों ने बताया कि यदि जली मोटर को मानक के अनुरूप भरवाया जाए तो बार-बार जलने की समस्या से निजात मिल सकती है। इस संबंध में नगर पंचायत में कार्यरत अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ तकनीकी कमी के कारण मोटर सेट नहीं हो पा रही है। शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.