विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने काम बंद हड़ताल कर अपना प्रमुख मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
शाहजहांपुर। विद्युत कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगो के समाधान को लेकर विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संघ ने आज जिलाधिकारी शाहजहांपुर को दिए मांग पत्र में काम बंद की हड़ताल कर उल्लेख करते हुए कहा की विद्युत मजदूर संघ की 9 जनवरी से चल रही कार्य बहिष्कार की मांग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 72 घंटे के कार्य बहिष्कार नोटिस के अनुपालन में आज मीरानपुर कटरा विद्युत उपकेंद्र पर उपस्थित संविदा कर्मचारियों ने मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। और जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन में समाधान करने की मांग की है दिए गए मांगपत्र में संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाकर ₹25000 करने की मांग की गई है।और माननीय ऊर्जा मंत्री के द्वारा संविदा कर्मियों के संबंध में विभाग से सीधे वेतन का भुगतान करने की मांग की गई।घायल संविदा कर्मी का मुफ्त इलाज विद्युत विभाग द्वारा कराए जाने एवं पूरे प्रदेश में एक ही दर से वेतन दिए जाने मृतक आश्रितों को 2500000 का मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी देने सहित काटे गए ईपीएफओ खाते में जमा कराने के कार्य के दौरान संविदा मजदूर की मृत्यु होने की दशा में परिवार को आजीवन पेंशन देने की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पंकज शर्मा, विजय मिश्रा, राजेंद्र कुमार, अंकित कुमार द्विवेदी, धर्मेंद्र कुमार, अमर सक्सेना, नबी हसन, ओमेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सरताज अंसारी, अवधेश कुमार, संतोष कुमार, धर्मेंद्र, सुनील कुमार, सरफराज, सरताज अली, रोशन लाल, श्रवण कुमार, मोहम्मद दीन, रघुनाथ, अशोक कुमार, नरेश यादव, करण सिंह, मुजीब, केशव सिंह, रतिराम, दिनेश कुमार, सर्वेश कुमार, राज कुमार, विजय कुमार गौतम, मोहम्मद उमर, ओमबीर, रामनरेश, जयप्रकाश, महावीर, लालाराम, जयराम, मयंक मिश्रा, राकेश चंद्र, इत्यादि कटरा, तिलहर, खुदागंज, जैतीपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे।