एक हफ्ते में 13 हजार लोगों की मौत, अब तक 110 करोड़ लोग संक्रमित

 

 

चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि 13 से 19 जनवरी के बीच चीन में कोरोना के कारण 12 हजार 658 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़ा केवल उन मौतों का है जो अस्पतालों में हुई। घरों में हुई मरीजों की मौतें इसमें शामिल नहीं है। चीन में 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक 59 हजार 938 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, चीनी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के प्रमुख वू जून्यो ने कहा कि लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान लोगों के बड़े पैमाने पर ट्रैवल करने के कारण महामारी फैल सकती है। चीन के इस लूनर न्यू ईयर पर छुट्टियां रहती हैं इसलिए चीन के लोग रिश्तेदारों से मिलने के लिए अलग-अलग जगहों की यात्राएं करते हैं। वू ने कहा कि देश के 80% यानी करीब 110 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसलिए अगले दो या तीन महीनों में नई वेव आने की आशंका कम है।

  • भारत में रविवार (22 जनवरी) को 140 नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1960 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
  • स्वदेशी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक 26 जनवरी को भारत में अपनी तरह की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च करेगी। दिसंबर में भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि वह इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार द्वारा खरीद के लिए 325 रुपए प्रति शॉट और निजी वैक्सीन सेंटर्स के लिए 800 रुपए प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी।

अब जानिए दुनिया में कोरोना की स्थिति…
चीन
चीनी दवा निर्माता सिनोफार्म ने कहा कि उसकी mRNA वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा कि ये ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ने में मददगार साबित होगी। शंघाई में कंपनी ने एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी बनाया है जहां हर साल इस वैक्सीन के 2 बिलियन डोज बनाए जाएंगे।

जापान
जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (22 जनवरी) को वहां 64 हजार 450 मामले दर्ज किए गए। राजधानी टोक्यो में कोरोना के मामलों की संख्या 5110 रही। मौत का आंकड़ा 326 रहा। 671 लोग अस्पताल में भर्ती हुए। जापान और साउथ कोरिया के नागरिकों पर बैन के बाद अब चीन के कुछ लोगों को देश में आने की छूट दी है। उनके लिए वीजा के नियमों में ढील की है।

दुनिया में 67 करोड़ से ज्यादा मामले

कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 67 करोड़ 32 लाख 76 हजार 730 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 45 हजार 888 मौतें हो चुकी हैं।

इन देशों ने चीन के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध
चीन से आने वाले यात्रियों पर स्वीडन, जर्मनी, मलेशिया, कतर, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मोरक्को, फ्रांस, ब्रिटेन, स्पेन, अमेरिका, जापान, इजराइल, भारत, इटली और साउथ कोरिया ने प्रतिबंध लगाए हैं। यहां चीन से आने वाले यात्रियों को नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। मोरक्को ने तो चीन के यात्रियों को बैन ही कर दिया है। ताइवान ने भी चीन से आने वालों के लिए कोविड टेस्टिंग कंपलसरी की है। पाकिस्तान और फिलीपींस भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। थाईलैंड और न्यूजीलैंड ने कोई भी प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.