स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मनायी

फतेहपुर। न्यूज वाणी भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मनायी। सर्वप्रथम लाल बहादुर शास्त्री चैराहा पहुंच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताये गये पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।
लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेसी सर्वप्रथम लाल बहादुर शास्त्री चैराहा पहुंचे। जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात कार्यालय परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री महेश द्विवेदी ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले किसानों के मसीहा श्री शास्त्री ने लोकतंत्र की एकता एवं अखण्डता को कायम कर विश्व पटल पर अपनी अमित छाप छोड़ी। प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि देश में किसानों को हरित क्रान्ति लाकर किसानों को समृद्ध करने का कार्य किया। एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले श्री शास्त्री जी विशाल दृढ़ इच्छा शक्ति वाले महापुरूष थे। जिन्होेने अपनी नैतिकता एवं ईमानदारी की जो मिसाल कायम की है उसे देश कभी नहीं भुला सकता। गोष्ठी में मुख्य रूप से कैलाश द्विवेदी, प्रेम शंकर त्रिवेदी, पीसीसी सदस्य डा0 अमित मिश्रा नीटू, आदित्य श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा, पं0 रामनरेश महाराज, आनन्द सिंह गौतम, मनोज घायल, शहाब अली, मनोज श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, संतोष यादव, राजीव श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कोरी, राजेश शुक्ला, मोईन चैधरी, औसाफ अहमद, बलराम सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.