आजाद हिंद फौज के संस्थापक की मनाई जयंती – नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को आजाद हिंद फौज के संस्थाक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती पत्थरकांटा चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। फाउंडेशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं वैभव को उचित स्थान देने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने अपने सीमित विकल्पों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर आजाद हिंद फौज का गठन कर ब्रिटिश साम्राज्य को समाप्त करने के लिए टक्कर दी। साथ ही तुम मुझे खून दो, हम तुम्हें आजादी देंगे का नारा दिया। तत्कालीन कांग्रेसी आंदोलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बाद भी उसमें आई हुई विभिन्न विसंगतियों के कारण फारवर्ड ब्लाक नामक संस्था बनाकर प्रथम प्रधानमंत्री 1943 में घोषित किया। अपनी कैबिनेट को घोषित करते हुए तत्कालीन 12 देशों में इनको मान्यता प्रदान की थी लेकिन कुछ चाटुकारों के कारण प्रथम प्रधानमंत्री न कहकर दूसरे को प्रधानमंत्री कहा जाता है। जो पूर्णतया भ्रामक एवं असत्य हैं। इस मौक पर आचार्य कमलेश योगी, बाबा रामसनेही, कौशल मिश्रा, अभिजीत पटेल, महेंद्र सिंह, देवनाथ धाकड़े, सरफराज हुसैन, जसवंत सिंह, सरवन कुमार, राहुल सिंह यादव मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.