फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात एसपी ने पुलिस लाइन्स मे रिक्रूट आरक्षियों के रहने के स्थान, बैरिक, शौचालय, भोजनालय आदि का निरीक्षण भी किया। साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसी प्रकार आवासीय कालोनियों की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने सर्वप्रथम परेड की सलामी ली। तत्पश्चात वह पुलिस लाइन्स स्थित भोजनालय पहुंचे। जहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए भोजन की गुणवत्ता में और सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों के मेन्टिनेन्स हेतु उ0नि0 परिवहन शाखा को निर्देशित किया। इसके बाद वह फैमिली क्वार्टर पहुंचे। जहां साफ-सफाई बेहतद ढंग से न मिलने पर सम्बन्धित को फटकार लगाते हुए नियमित साफ-सफाई की हिदायत दी। डिस्ट्रिक्ट कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा फोन/वायरलेस सेट के माध्यम से आने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद डीएम क्वार्टर गार्ड पहुचे जहां सलामी लेने के बाद क्वार्टर गार्ड/आर्मरी का निरीक्षण कर असलहों की नियमित साफ-सफाई करने की हिदायत दी। इसके बाद एसपी आदेश कक्ष पहुंचे। जहां सभी रजिस्टरों की चेकिंग कर रख-रखाव में कोई कोर कसर न छोड़ने की बात कही। उन्होने पुलिस अस्पताल, बारबर शॉप, यूपी-100 कार्यालय, पुलिस क्लब व महिला थाना का भी जायजा लिया। महिला थाने में चल रहे मरम्मतीकरण कार्य को देखकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।