अन्ना जानवर हंकाने गये युवक को पीटकर किया मरणासन्न – मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज होने पर डीएम की चौखट आये पीड़ित
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर गांव में एक सप्ताह पूर्व खेतों में अन्ना जानवर हंकाने गये एक युवक को दबंगों ने जमकर लाठी-डंडों से पीट दिया इतना ही नहीं उसे बिजली का करंट देकर मरणासन्न कर दिया और मरा हुआ समझकर रोड पर फेंक दिया। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो घायलावस्था में उपचार के लिए भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिससे नाराज पीड़ित पक्ष ने डीएम की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बबली पासवान निवासी पहाड़पुर थाना किशनपुर ने बताया कि उसका पुत्र 18 जनवरी की शाम लगभग आठ बजे खेतों में अन्ना जानवर हंकाने गया था। तभी गांव के ही इंद्रजीत शर्मा, बिनजीत शर्मा पुत्रगण स्व. रामपाल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा पुत्र राजकुमार, गोलू शर्मा पुत्र इंद्रजीत शर्मा उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी लोगों ने मिलकर पहले पुत्र को लात-घूसों व लाठी-डंडे से जमकर मारापीटा व कमरे में बंद करके बिजली का करंट लगाया। जब पुत्र मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया तो उसे मरा समझकर रोड पर फेंक दिया और पुत्र के फोन से ही उन्हें बताया कि पुत्र को मारकर फेंक दिया है आकर उठा ले जाओ। परिजन आनन-फानन मौके पर पहुंचे और पुत्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना पुलिस को मामले की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने 323, 504, 506 एवं एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अभियुक्तों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 23 जनवरी को उक्त लोग उसके घर आये और महिलाआें के साथ मारपीट भी किया। पीड़ित ने बताया कि वह और उसकी पत्नी नेत्रहीन हैं। जिससे उनका परिवार डरा सहमा है। उसने विवेचना कराकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर मुकेश पासवान, सुमन पासवान, मुरली, नंदलाल, गयादीन, पुन्ना भी मौजूद रहे।