फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर शासन के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ विरासत कार्यक्रम का आयोजन कान्हा गौशाला में किया गया। सर्वप्रथम गौ पूजन हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सभी के समक्ष रखी गई। अंत में गौशाला संचालक ने ईओ समेत अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया।
स्वच्छ विरासत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद के ईओ समीर कुमार ने कहा कि पालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसको सार्थक बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि गौशालाओं में स्वच्छता रखी जाये। गोवंशों को भी साफ-सुथरा रखे। जिससे बीमारियां दूर रहें और गोवंश स्वस्थ रहें। कान्हा गौशाला संचालक पुष्कर ने अधिशाषी अधिकारी समेत सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोआर्डिनेटर निशांत सिंह, मो. हबीब को माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात फल वितरण किया गया।
Prev Post
Next Post