दौसा से सामने आया है। कार सवार दो युवक 20 साल की लड़की का किडनैप कर ने गएराजस्थान । जंगल में दोनों ने युवती से रेप किया। रेप के बाद लड़की को घर के पास पटककर भाग गए। घर पहुंची युवती की हालत देख घरवाले घबरा गए। युवती ने घटना के बारे में बताया तो घरवालों के होश उड़ गए। मामला सिकंदरा इलाके का 25 जनवरी की रात का है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता 25 जनवरी को रात करीब 9 बजे बाहर गई थी। इस दौरान गांव के दो युवक महेंद्र और राजेश ने उसे पकड़ लिया और रेप का प्रयास किया। युवती जब चिल्लाने लगी तो उसका मुंह दबा दिया और कार में डालकर जंगल में ले गए।
जंगल में दोनों ने उसके साथ रेप किया। रात करीब 1 बजे दोनों आरोपी पीड़िता को उसके घर की तरफ ले आए और उसे पटक कर फरार हो गए। युवती जब देर रात घर पहुंची तो हालत देखकर परिजन भी घबरा गए। पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ गैंग रेप किया है।
10 किलोमीटर दूर ले गए
पीड़िता ने बताया कि दोनों युवक उसे कार में डालकर घर से 10 किलोमीटर दूर ले गए। सिकंदरा थाना इंचार्ज मनोहरलाल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दो युवकों पर आरोप लगाते हुए 26 जनवरी की शाम मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा। मामले की जांच मानपुर डिप्टी दीपक मीणा कर रहे हैं। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
2021 में ये नंबर बढ़कर 2,947 हो गए
राजस्थान में साल 2021 में कुल 6,337 रेप के मामले सामने आए, जो साल 2020 के 5,310 के मुकाबले एक हजार ज्यादा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2020 और 2021 में राजस्थान में सबसे अधिक रेप के मामले सामने आए हैं। राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में रेप के मामले दर्ज हुए। वहां पर 2020 में 2,339 मामले थे, जबकि 2021 में ये नंबर बढ़कर 2,947 हो गए।
रेप केस हुए दर्ज
साल 2021 में राजस्थान, एमपी के बाद महाराष्ट्र, यूपी और असम में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए। NCRB के अनुसार यूपी में 2,845 रेप केस रजिस्टर हुए। वहीं, महाराष्ट्र में 2,496 रेप केस रिपोर्ट हुए हैं। असम में 1733 जबकि दिल्ली में 1250 केस दर्ज किए गए। रेप केस के मामलों में राजस्थान 2020 से टॉप पर है।
इसके बाद से दुष्कर्म और महिला हिंसा को लेकर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि राजस्थान पिछले 3 साल से महिला हिंसा के मामलों में पहले पायदान पर रहा है।