मुन्ना बक्श के साथ अतर्रा से संवाददाता ओमप्रकाश की खास रिपोर्ट
अंतर्रा-बांदा। जनपद के अतर्रा के राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में छात्र और छात्राओं ने कालेज प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
आपको बता दें कि पूरा मामला मांगा जिला के अतर्रा तहसील के ताज की आर्मी जी कॉलेज का है आज करीब 200 छत्र एवम छात्राओं ने कालेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया
आप को बताना चाहते है की कल देर रात एक चरमंजिला मकान में शर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमे राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के 3 छात्र फंसे हुए थे क्यों की वो छात्र कमरा किराए से लेकर रह रहे थे जिसे छात्रों का कहना है की हम लोग जान जोखिम में डाल के फसे छात्रों को निकाला है छात्रों ने मांग की है की 2016 से अभी तक छात्र और छात्राओं को हास्टल नही मिला जब भी सीनियर अधिकारी से कहा जाता है आश्वासन देकर शांत हो जाते है और ज्यादा बात करे तो हमारे सर dr बिभुकांत जी हमे डाटते है कहते है की अगर नेतागिरी करना हो तो बताओ अगर हम लोगो की एक कलम चली तो समझो आप लोग का भाभीस्य खराब हो सकता है जिससे छात्र और छात्राएं डरे हुए है और किसी भी तरह अपना कोर्स कर रहे है आज भी छात्र छात्राएं बिभुकांत के डर से मीडिया के सामने बोलने से डर रहे थे फिर कुछ हिम्मत कर अपनी बात रखी
छात्राओं ने बताया की हमारे गर्ल्स हॉस्टल में दीवाल टूटी है अतर्रा के लोग दारू पी कर यंहा पर गाली देते है और पत्थर फेकते है जिसकी शिकायत कालेज को की गई मगरकोई सुनाई नहि हो रही अधिकांश बच्चे बाहर रहते है वो छात्रा भी इनसे क्या उम्मीद करे जब विद्यालय में सुरक्षित नहीं है तो बाहर क्या रहेंगे