धर्मांतरण की सूचना पर आश्रम में पुलिस ने की छापेमारी

खागा/फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दयालपुर गांव में स्थित इंटरनल ग्रेस सेवा आश्रम स्कूल के एक कर्मचारी ने धर्मांतरण के मामले में 19 दिन की जेल काटी है। वहीं आज उक्त मामले की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छापामारी कर पूछताछ की।
दयालपुर स्थित इंटरनल ग्रेस सेवा आश्रम स्कूल में धर्मांतरण किए जाने की खबर को लेकर कोतवाली पुलिस सकते में आ गई और वहां पर पहुंचकर छापेमारी की। शिक्षण कार्य करा रहे सभी कर्मचारियों से गहनता से पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि धर्मांतरण किए जाने की सूचना पर छापेमारी की गई है और वहां पर मौजूद शिक्षकों से जानकारी हासिल की गई जिसमें 139 बच्चे पढ़ रहे हैं और प्रत्येक बच्चे की सौ रुपये मासिक शुल्क है जबकि इस आश्रम स्कूल से अमरेश पाल निवासी भदोही को धर्मांतरण के मामले में जेल भेजा गया था। जिसमें 19 दिन जेल काटना पड़ी। इसी के साथ आसाराम निवासी शिकारपुर को भी इसी मामले में जेल भेजा गया था। अमरेश पाल ने बताया कि विद्यालय में सरसई की शीला, मुस्कान, अंकिता तथा दयालपुर की अंजली के साथ सतना जनपद की ललिता शिक्षण कार्य करा रही हैं। वेद प्रकाश बाबू के पद पर कार्य कर रहा है। ट्रस्ट के नाम एक बीघा जमीन है और चेयरमैन विजय ने स्कूल के बगल में दो बीघा जमीन अपने पुत्र अरुण व किरण के नाम खरीद रखी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.