ज़िलाधिकारी का निरीक्षण,गंदगी देख लगाई फटकार।

ज़िलाधिकारी का निरीक्षण,गंदगी देख लगाई फटकार।

शाहजहांपुर : प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। अधिकारी गली-गली, वार्ड-वार्ड जा रहे हैं, लेकिन लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। गुरुवार को डीएम अमृत त्रिपाठी शहर का निरीक्षण करने निकले तो गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया। संबंधितों को उन्होंने जमकर फटकार लगायी।

सर्वप्रथम डीएम अजीजगंज वार्ड पहुंचे, जहां नालियां टूटी थीं, उनमें पानी भरा हुआ था। वार्ड में भी काफी गंदगी थी। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सफाई कराने के साथ ही डस्टबिन रखवाए जाएं। राजघाट पुल से जिला अस्पताल जाने वाली रोड पर कूड़े के ढेर लगे मिले। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कूड़ा उठवाने के निर्देश दिये। इसके बाद डीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां रैन बसेरा बंद मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी, कहा कि वहां पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जाए। अस्पताल की पार्किंग के चारों ओर नुकीले तार लगे होने पर कहा कि इससे कोई हादसा हो सकता है। इसलिए वहां पर ग्रिल लगवायी जाए। जिलाधिकारी महोदय ने साथ में मौजूद अधिकारियों से अस्पताल के शौचालयों की जांच करायी। परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जतायी। कहा कि अस्पताल में सुबह सात बजे से पहले ही सफाई हो। अन्यथा संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर आयुक्त विद्याशंकर, संयुक्त मजिस्ट्रेट अक्षत वर्मा, एसडीएम रामजी मिश्र आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.