श्रीमद भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा – संतो, बच्चों व कन्याओं के साथ आमजन से ग्रहण किया प्रसाद

फतेहपुर। श्री रामकृष्ण साई मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिवस पर मुख्य यजमान यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने विधिवत स्थापित देवी देवताओं की पूजा कर हवन किया।
पंडित्य श्रृंखला में आचार्य निखिल मिश्र, आकाश मिश्र व आचार्य शिरोमणि, विमलाकांत त्रिपाठी रहे तत्पश्चात आरती हुई। जिसमें सभी भक्त पूरे उत्साह के साथ झूमते रहे। हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सबसे पहले संतो, बच्चों व कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर को भव्य रूप दिया गया। इस अवसर पर डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव, पद्मिनी श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, अर्णव, अनुष्का, आद्या, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया, श्रवण कुमार पांडेय, आचार्य रामनारायण, गुरमीत सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, आशीष गौड़, विजय शंकर मिश्र, प्रशांत पाटिल, शरद श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.