स्वच्छता में तिलहर को 1 नम्बर पर लाने को कड़ी मेहनत।
शाहजहांपुर 12 जनवरी
(न्यूज वाणी से इमरान सागर)
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्वच्छता स्तर नगर पालिका को नम्बर 1 बनाने के लिये कड़ी मेहनत जारी है।
नगर भर के क्षेत्र से कूड़ा कचरा उठा कर क्षेत्र को सफा सुथरा रखने में पालिका के सफाई मित्र दिन रात पूरी मेहनत कर रहे हैं लेकिन जनमानस में जागरूकता की अभी भी भारी कमी नजर आ रही हैै।
जिले की तिलहर नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत क्षेत्र 1 नम्बर दिलाने के लिये जहां सफाई मित्र नगर भर से कूड़ा कचरा साफ करने में दिन रात एक किये हुये है तो वहीं उन्हे जनमानस का सहयोग पूरी तरह नही मिल पा रहा है जबकि नगर को लगातार जागरूक करने के लिये अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार अपनी टीम के साथ नगर के जनमानस से अम्बेस्डरो के साथ लगातार जनसम्पर्क करते दिखाई दे रहे हैं।
प्रातः लगभग 5 बजते ही नगर की मुख्य सड़को से लेकर मोहल्लो की गलियों तक में सफाई मित्र समय से पहुंच कर सड़के और नालियों को साफ कर कूड़ा नगर के बाहर ले जा रहे हैं।हांलाकि तिलहर नगर पालिका को जिला व तहसील प्रशासन की ओर से अब डम्पिगं मैदान की भूमि की व्यवस्था नही किये जाने के कारण नगर का कूड़ा बिलोपित करने में लोहे के चने चबाने पड़ रहे हें परन्तु उसके बाद भी नगर को पूरी तरह साफ सुथरा रखने में पालिका प्रशासनकोई कसर बाकी नही छोड़ रहा है।