जेबीएस इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव – छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बटोरी तालियां
फतेहपुर। विकास खंड देवमई के ग्राम पधारा स्थित जेबीएस इंटर कालेज में पूर्व वर्षों की तरह हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के नाट्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालिया बटोरी।
जेबीएस इंटर कालेज पधारा में प्रबंधक जंग बहादुर सिंह उर्फ मखलू सिंह द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जहां आए हुए अतिथियों, अभिभावकों व ग्राम वासियों के आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटकों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया। प्रस्तुत नाटिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर बेटियों की जा रही भ्रूण हत्या कर चिंता जताया। अतिथियों का प्रबंधक जंग बहादुर सिंह उर्फ मखलू सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया। समारोह में प्रमुख रूप से प्रबंधक जंग बहादुर सिंह उर्फ मखलू सिंह, रतिभान सिंह, रवीन्द्र सिंह यादव के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।