फतेहपुर। गोकशी के मामले में काफी समय से वांछित चल रहे तीन अपराधियों को कल्यानपुर थाने की पुलिस ने मौहार हाईवे पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से गांजा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दिया कि चौडगरा चौकी क्षेत्र के मौहार हाईवे पुल पर गोकशी के वांछित अभियुक्त खड़े हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करके तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम मो. फहीम पुत्र हकीमुद्दीन, शहबाज उर्फ मंझन पुत्र शमशाद व इरफान पुत्र सलीम निवासीगण हबीबपुर थाना कल्यानपुर बताया। तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तीन किलो तीन सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया। गिरफ्तारी के बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि गोकशी के वांछितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है। इसके मामले में शोएब खान पुत्र हिसामुद्दीन खान को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा चौडगरा चौकी प्रभारी लक्ष्मीकान्त सेंगर, उपनिरीक्षक शमी अशरफ शेख, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।
Prev Post
नफरत को बढ़ावा दे रही भाजपा व आरएसएस : मोतीलाल – कम्युनिस्टों ने मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
Next Post