युवा स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लें-विनय!

युवा स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लें-विनय!

शाहजहाँपुर-१२ जनवरी
(न्यूज़ वाणी)

खुटार:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वनस्थली शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज एवं काकोरी शहीद इंटर कॉलेज खुटार मे स्वामी विवेकानंद जी की 156 वी जयंती मनाई।

इस मौके पर वनस्थली शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामनिवास मिश्रा ने स्वामी जी जीवन पर प्रकाश डाला। काकोरी शहीद इंटर कॉलेज मे आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रबंधक विनय मिश्र एडवोकेट ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।

प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विचार व्यक्त किए। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री नीतू शर्मा ने कहा कि स्वामी जी बचपन से ही धार्मिक व सेवाभाव के काम करना उनके मन में हमेशा रहता था और वह परिवर्तनशील व्यक्ति थे। उन्होंने देश का नाम विश्व शिखर पर पहुंचाया।

आरएसएस के खंड कार्यवाह सत्यनरायण शुक्ला  ने कहा स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। हम सबको आज उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने देश की सेवा ही नहीं पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.