मार्गों को जेसीबी से क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत

फतेहपुर। असनी-हुसैनगंज पिच रोड से चंदीपुर संपर्क मार्ग का लेपन कार्य करवाये जाने वाले ठेकेदार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि द्वेष भावना से निर्मित कराई गई सड़क को जेसीबी से क्षतिग्रस्त करके सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, इसलिए जांच करवाकर सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकसान करने वाले के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाये।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में संजय सिंह निवासी आवास विकास कालोनी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व जिला पंचायत का पंजीकृत ठेकेदार था। उसने असनी-हुसैनगंज पिच रोड से चंदीपुर संपर्क मार्ग पर लेपन कार्य करवाया था। 30 नवंबर 2023 तक जिन सड़कों में गड्ढे आदि हो गये थे उनको गड्डा मुक्त करने का कार्य सभी विभागों ने किया था। 30 नवंबर तक उसके द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों में कोई कमी नहीं थी। उसकी पत्नी मथैयापर प्रथम प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी के साथ चंदीपुर निवासी सोनी देवी भी सहायक अध्यापिका है। सोनी देवी व अन्य ग्रामीणों ने उसको जानकारी दिया कि कल रात किसी ने जेसीबी से संपर्क मार्ग को उखाड़कर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होने मांग किया कि थानाध्यक्ष को मामले की जांच करवाकर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाये। उधर हस्वा विकास खंड की ग्राम पंचायत पं. दनियालपुर कमालीपुर के प्रधान अमन सिंह उर्फ सनी लोधी ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर बताया कि मुख्य मार्ग को रात्रि में कुछ लोगां ने जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रकरण को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.