बिजली की दरों में वृद्धि पर आप का प्रदर्शन – जनता को सस्ती व किसानों को मुफ्त बिजली न देने पर आंदोलन की चेतावनी
फतेहपुर। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में की जा रही वृद्धि को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर जनता को सस्ती व किसानों को मुफ्त बिजली न दिये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी हाथों में बैनर लेकर कलेक्ट्रेट आये और बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान योगी सरकार ने प्रदेश में बिजली को लेकर स्पष्ट किया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली व किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करायेगी। जो कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने बिजली की दरों में 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। देश में 30 प्रतिशत तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं। राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है। मांग किया कि मामले में हस्तक्षेप कर जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाये। यदि ऐसा न हुआ तो आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी। इस मौके पर श्रीराम पटेल एडवोकेट, श्रवण कुमार, राजकरन सिंह, माया गौतम एडवोकेट, रतीलाल एडवोकेट, कंधईलाल, राम किशोर विश्वकर्मा एडवोकेट, मनोज पाल, दीपक वर्मा, कमलेश सिंह, मो. शाहजहां भी मौजूद रहे।