जागरूकता रैली को ईओ ने किया रवाना – दस दिनों तक चलेगा डोर-टू-डोर अभियान

फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के अंतर्गत एक फरवरी से 31 मार्च तक तीन चरणों में चलने वाले अभियान के प्रथम चरण में डोर टू डोर अभियान के अन्तर्गत आम जनमानस में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया।
पालिका परिसर ने निकलकर रैली वर्मा चौराहा से पटेल नगर, सेल्फी प्वाइंट तक गई। कार्यक्रम में लोगों को घर-घर व दुकानों मे जाकर गीला तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग डोर-टू-डोर कूड़ा गाड़ी को देने हेतु प्रेरित किया। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु दो रूपये प्रतिदिन शुल्क की भी जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, जिला कोर्डिनेटर निशान्त सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह, सौरभ तिवारी के अलावा कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.