फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम केवई में घर पर नकली धूपबत्ती तैयार करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने आलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ छापेमारी करके नकली व कच्चे माल की खेप को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में वाहन चेकिंग व कापीराइट चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी आलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के अधिकारियों से सूचना मिली कि ग्राम केवई में नकली धूपबत्ती बनाने का कारोबार पनप रहा है। इस पर पुलिस व कंपनी के अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से ग्राम केवई में छापेमारी की। जिसमें अनंत इंडस्ट्रीज भोपाल के नकली प्रोडक्ट डेनिम डीलक्स धूपबत्ती व गुलाब डीलक्स धूपब्बती के 40 डिब्बे तैयार शुदा माल, 1631 रैपर, 13 किलो धूपबत्ती कच्चा माल, 06 किलो 230 ग्राम खुशबूदार व्हाइट आयल बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से राजेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र राम कुमार मिश्रा निवासी ग्राम केवई को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। बरामदगी करने वाली टीम में थाने के उपनिरीक्षक बृजेश कुमार, उपनिरीक्षक सुरजीत कुमार, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र रत्नाकर, कांस्टेबल अंगद यादव, संदीप कुमार, राज किशोर, दीपक कुमार, श्यामवीर, महिला कांस्टेबल रूकमणि शर्मा भी शामिल रही।
Prev Post