पुलिस ने चार ठगों को किया गिरफ्तार रेंट प्राॅपटी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 12 जनवरी को सेक्टर-46 में मकान किराए पर दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद नौ और इसी तरह की एप्लिकेशन आई। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर इनको ट्रैक किया और बुधवार को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अमितेश मिश्रा उर्फ करन मिश्रा पुत्र भाग्य नारायण, अनिल चौहान पुत्र मदन चौहान, मृत्युंजय चौबे पुत्र स्व रामदुलार चौबे, पुष्पेंद्र पुत्र रामवीर सिंह हुई है। इन सभी को सेक्टर-46 से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक एटीएम कार्ड, 7 फर्जी आधार कार्ड, 1 पासबुक व नगद 20,000 रुपए बरामद किए।

एडीसीपी ने बताया कि इन लोगों ने प्रॉपर्टी सेल परचेज संबंधित वेबसाइट पर रेंट में प्रॉपर्टी को देने के लिए अपना ऐड एक मोबाइल नंबर के साथ डालते थे। जब कोई कस्टमर फ्लैट/कॉमर्शियल प्रॉपर्टी आदि को चैक करता है तो इनके के मोबाइल नंबर पर उन कस्टमर का फोन नंबर नाम के साथ आ जाता था। आरोपी अमितेश मिश्रा प्रॉपर्टी की लोकेशन व किराया को लेकर बात करता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.