पार्किंग टेंडर के लिए 12 कंपनियां आई

भूमिगत पार्किंग टेंडर के लिए 12 कंपनियों में किसी एक कंपनी का चयन किया जाएगा। जो तीनों पार्किंग का संचालन करेगी। इनके प्रपत्रों की जांच की जा रही है। इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी  इससे पहले भी कई कंपनियां आई थी। लेकिन अधिकांश कंपनियां दाग़ी थी। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल वर्मा ने बताया कि टेंडर नीति में बदलाव कर दिया गया है। दागी एजेंसी व ठेकेदारों को प्राधिकरण से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इसलिए भूमिगत पार्किंग का टेंडर दोबारा से जारी किया गया है। इसी तरह सरफेस पार्किंग को लेकर तीन क्लस्टर (एक, छह और आठ) के टेंडर जारी किए गए है। इनमें से क्लस्टर-1 और 6 की सात फरवरी और क्लस्टर-8 की 14 फरवरी को प्री क्लासिफ़िकेशन बिड को खोली जाएगी। बता दें कि नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) की ओर से शहर में व्यवस्थित पार्किंग के लिए 54 स्थानों पर सरफेस पार्किंग का दो बार टेंडर जारी किया है। पहली बार में 17 एजेंसियों ने आवेदन किया, लेकिन सभी एजेंसियों चरित्र प्रमाण पत्र में फेल हो गई। कुछ तो प्राधिकरण में 23 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया नहीं चुका पाने में डिफॉल्ट श्रेणी में खड़ी हो गई, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। दूसरी बार टेंडर में 12 एजेंसियों ने आवेदन किया, स्थिति पूर्व की भांति रही। ऐसे में अब फिर से टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। इन दोनों तरह की पार्किंग के लिए फरवरी में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद पार्किंग का संचालन किया जाने लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.