यूथ आइकान ने ओम घाट में लगाया स्वास्थ्य शिविर – संतों के साथ ही संस्कृत विद्यालय के छात्रों का किया परीक्षण
फतेहपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले यूथ आइकान एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डा. अनुराग श्रीवास्तव ने गुरूवार को ओम घाट में स्वास्थ्य शिविर लगाकर साधू-संतों के साथ-साथ संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित करने का काम किया।
डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने ओम घाट निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में बड़ी संख्या में संतों के साथ-साथ श्री भृगु वेद संस्कृत विद्यालय में अध्ययन कर बच्चों ने सहभागिता निभाई। चिकित्सक ने संतों के साथ-साथ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित करने का काम किया। यूथ आइकान अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में अधिकतर संत जोड़ो के दर्द व पेट संबंधित रोग से ग्रसित मिले हैं। वहीं बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार, चर्म रोग से पीड़ित थे। सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हुए दवाएं वितरित की हैं। इस अवसर पर स्वामी विज्ञानानंद, प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव, वेद अध्यापक आचार्य रामजी, अखिलेश उपस्थित रहे।