फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना योजना को लेकर उद्यमियों की एक बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला उद्योग केन्द्र, जिलाधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुयी। जिसमे रेल मन्त्री, मुख्यमंत्री द्वारा फरवरी माह में उत्तर प्रदेश के इन्वेस्टर्स सम्मेलन में की गयी घोषणा के आधार पर सम्पन्न हुई। इस वेन्डर मीट में भारत में कार्य कर रहे रेलवे सामान के आपूर्ति करने वाले उद्यमियों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। आधुनिक रेल डिब्बा कराखाना कें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा कलेंक्ट्रेट फतेहपुर में प्रातः 10 बजे से लेकर 11 बजे तक प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त द्वारा सभी आये हुए उद्यामियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया तथा सचिव उद्योग उ0प्र0 भूनेश कुमार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन योजनाओं एवं उद्योग लगाने हेतु दी जा रही सुविधाओं से उद्यमियों को अवगत कराया। बैठक में यूपीएसआईडीसी के राकेश झा, एनआईसीएस से संजय सरीफ, एमएसएमई से राजेश कुमार वर्मा, डीआईपीपी से अभिनव, सिडवी से उमंग मिस्त्री द्वारा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इस बैठक को संयुक्त आयुक्त उद्योग इलाहाबाद अजय कुमार चैरसिया, एसपी राहुल राज, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत आरआर सिंह , एलडीएम एसएस तोमर ने सम्बोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से आधुनिक रेल कारखाना की एक कार्यशाला की सार्ट फिल्म भी उद्यमियों को दिखाई गयी। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना से आये हुए महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल, प्रधान मुख्य सामाग्री प्रबध्ंाक एके पाण्डेय, प्रधान वित्त सलाहकार दावाक्षेरिंग, प्रधान नियोजन अभियन्ता एसके रावत ने उद्यमियों के समक्ष अपने अनेकों तकनीकी और उत्पादन से सम्बन्धित अनेकों जानकारियां दी। इस सभा को विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल ने भी सम्बोधित कर लोगो की समस्या के समाधान पर विचार करने पर बल दिया । मुख्य अतिथि खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने सम्बोधन में फतेहपुर को ऐतिहासिक कर्मभूमि बताते हुए सभी उद्यमियों को सभी प्रकार की सहायता एवं कानून व्यवस्था के सुदृढ़ पालन को सुनिश्चित करते हुए यह आश्वासन दिया कि वह मलवंा फतेहपुर में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों के लिये जिलाधिकारी, महाप्रबंधक आधुनिक रेल डिब्बा कोच, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक से किसी भी समस्या के समाधान के लिये सहयोग लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लगभग 15 उद्यमियों ने लगभग दो सौ करोड रूपये निवेश करने का आश्वासन देेते हुए मेमोरेन्डम(ज्ञापन) दिये। इस सभा का संचालन संजय निगम वरिष्ठ सामाग्री प्रबध्ंाक द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन सन्दीप शुक्ला मुख्य सामाग्री प्रबधंक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
Prev Post