आम आदमी पार्टी ने पूरे यूपी में बढ़ती बिजली की दरों और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया। अयोध्या में भी आप कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। और राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन अधिकारियों के माध्यम से दिया किसान आम जनता को होगी परेशानी
जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष अनिल प्रजापति ने बताया कि भाजपा सरकार चुनाव जीतने के बाद जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की बात की थी। पर ऐसा नहीं हुआ। बिजली का दाम घटना तो दूर सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया, जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा, जो कहीं से भी स्वीकार योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ी कीमतों से किसान और आम जनता को काफी परेशानी होगी। आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है और करती रहेगी यदि सरकार ने जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध नहीं कराती तो आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन के बाद चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी।