सेमिनार में छात्राओं को यातायात के प्रति किया गया जागरूक

फतेहपुर। डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन कर छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें और अपने आस-पास के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ0 प्रशांत द्विवेदी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई के साथ पालन हो और अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की पहल करी जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है, सभी को वाहन चलाते समय सतर्कता बरतनी जरूरी है। वही डॉ0 चारु मिश्रा ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना के पीछे एक बड़ा कारण लोगों के द्वारा सड़क मार्गों पर किये गए अतिक्रमण भी हैं। इसे रोकने के लिए हम सब की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, साथ ही अवैध ड्राइविंग लाइसेंस पर भी लगाम लगनी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी सुश्री अनुष्का छौंकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर डॉ0 सरिता गुप्ता, डॉ0 गुलशन सक्सेना, डॉ0 मीरा पाल, डॉ0 शकुंतला, डॉ0 शरद चंद राय, डॉ0 उत्तम कुमार शुक्ल, रमेश सिंह, जिया तस्नीम, राजकुमार, अशोक कश्यप उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.