फतेहपुर। न्यूज वाणी शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक सी0से0 स्कूल में नन्हें वैज्ञानिकों ने विज्ञान के विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्यशील माडल बनाकर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
कक्षा छह से नौ तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोतों मानव संरचना, जल स्त्रोत, बायोगैस, वर्षा जल संरक्षण, विभिन्न रोगों की उत्पत्ति कारण व निवारण, पर्यावरण तापक्रम नियंत्रक यंत्र, ओजोन परत संरक्षण पर आधारित, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण पर प्रभावी माडल बनाये। कक्षा सात से नौ तक के विद्यार्थियों में सौरभ प्रताप, शिवम सिंह, सर्वांश सिंह, हर्ष सिंह, अनुराग, अंजली, रूचिका, अपर्णा, अनन्या, कशिश, श्वेता, श्रद्धा, नूपुर, स्वयं सिंह, शशांक, शिव प्रताप आर्यन, प्रवीण पाल, देवेन्द्र, अक्षय, अनुज, स्वप्निल, आदित्य, नित्या, खुशी, वंशिका, इर्तिका, साक्षी, माण्डवी, महक, तान्या, संदीप आदि ने स्थिर व चलित माडलों की व्याख्या के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखलाई। विद्यालय के प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, डायरेक्टर रेखा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य वीरिन्द्र सिंह मोडगिल, उप प्रधानाचार्या तवस्सुम सिद्दीकी ने बच्चों की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए नन्हे वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एचएम रेखी मित्त, डीन सतीश द्विवेदी, नीलम, फैसल, नमन, मिस समरीन आदि शिक्षकों ने सहयोग कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।