उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गजिया खेड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक पर फायर झोंक दिया। जिससे गोली उसके कंधे में जा लगी और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं गोली चलने से गांव में दहशत फैल गई। पीड़ित ने कई नामजद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
गजिया खेड़ा निवासी संजय (36) का गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। उसकी शिकायत उसने पूर्व में पुलिस से की। शिकायत करने पर वह लोग उसे खुन्नस मानते चले आ रहे हैं। उसी को लेकर बीती रात लगभग 11 बजे वह घर के बाहर खड़ा था। तभी उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।विरोध करने पर युवकों ने तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे गोली संजय के कंधे में जा लगी और वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। गोली चलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां संजय की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं घटना को लेकर परिजन और गांव की महिलाएं कोतवाली पहुंची जहां गोली कांड को लेकर इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह को जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो डेरावाला पीपर खेडा निवासी सगे भाई कुंवर पाल, अमर पाल पुत्रगण लक्ष्मी यादव और चंदन पुत्र राधे निषाद निवासी गडरियन पीपर खेडा के नाम प्रकाश में आये। फिलहाल परिजनों ने भी मामले की लिखित तहरीर दी है पुलिस ने जांच की है।