कैबिनेट मंत्री में नर्सिंग होम का किया उद्घाटन

फ़तेहपुर। स्मिता मैटरनिटी एंड नर्सिंग होम का कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने नर्सिंग होम की व्यवस्थाओ का जायज़ा लेते हुए इसे जनपद के विकास में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि जनपद के लोगो को बेहतर इलाज की व्यवस्था मिल सकेगी।
शनिवार को नउवाबाग जीटी रोड स्थित नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। संचालक डॉ स्मिता सिंह ने बताया कि नर्सिंग होम में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ओटी है जहाँ पर सभी तरह के ऑपरेशन की व्यवस्था है। साथ ही कुशल चिकित्सको द्वारा मरीज़ों के लिये ओपीडी की व्यवस्था हैं।अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के लिये सभी तरह की जांचों एव उपचार के लिये बेहतर व्यवस्था है। मरीज़ों को भर्ती करने के लिये आधुनिक व्यवस्थाओ से लैस वार्ड बनाये गये है एव चौबीसों घण्टे मैटरनिटी के लिये कुशल चिकित्सकों के अलावा दक्ष स्टाफ की तैनाती रहेगी। इस मौके पर डॉ आलोक सचान, डॉ प्रवीण, बबलू कालिया, रिंकू लोहारी, अस्पताल प्रबन्धक अमित, राधा, अंजू, कुलदीप, विनय, अनुज पटेल, डॉ मृतुंजय सचान, रामजी सचान, अबुज आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.