फतेहपुर। आमजन को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पाठ पढाते हुए बहुआ मार्ग के वाहिदपुर स्थित एपी पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने यातायात जागरूकता रैली निकाली। रास्ते भर छात्रों ने जोशीले नारे लगाये। तत्पश्चात रैली कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।
शनिवार को विद्यालय के प्रबंधक डा. रबी पटेल के सहयोग से छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई। स्लोगन लिखी तख्तियां छात्र अपने हाथों में लिए हुए थे। सड़क पर निकलते ही छात्र-छात्राओं ने आमजन को जागरूक किया कि वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। बाइक चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट हमेशा लगायें। शराब के नशे में वाहन न चलायें। सांकेतकों का ध्यान रखें। ओवर स्पीड न चलें। क्योंकि जीवन की रक्षा सभी को करनी चाहिए। स्वयं भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।