साइबर सेल टीम ने वापस कराये 2 लाख 35 हजार – पीड़ितों ने एसपी समेत टीम का जताया आभार

फतेहपुर। आनलाइन साइबर ठगी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। टीम ने अथक प्रयास करके चार पीड़ितों के खातों में दो लाख चौतीस जार नौ सौ अट्ठानवे रूपये की धनराशि खाते में वापस कराने का काम किया। खाते में पैसा वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने एसपी समेत टीम का आभार जताया।
साइबर क्राइम सेल टीम के का0 प्रवीन सिंह, नीरज कुमार व का0 शुभेन्दु रंजन ने अथक प्रयास करके पीड़ित परवेज अहमद के खाते में 90 हजार रूपये एक सप्ताह में सकुशल वापस कराए। करूणेश कुमार पाण्डेय के खाते में 70000 रूपये, सुमित कुमार के 49999 रूपये, अंकेश कुमार के खाते में 24999 रूपये की धनराशि वापस कराने का काम किया। खाते में पैसा वापस पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। साइबर सेल टीम ने जनपदवासियों का आहवान किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड/केडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहें वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई। कोई व्यक्ति यदि बातों-बातों में आपसे कोई रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड न करें। विभिन्न माध्यमो जैसे एसएमएस, ई-मेल, व्हाट्सएप मैसेज आदि पर प्रसारित/प्राप्त हो रहे लिंक को न खोलें। किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लायें नम्बर प्राप्त करने हेतु उस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाक्यूमेंट को देखें या केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नम्बर का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम सम्बन्धी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल या टोल फ्री नं0 1930 डायल करें या अपने बैंक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नजदीकी थाने या जनपदीय साइबर क्राइम सेल में सम्पर्क करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.