समाज की उन्नति व शिक्षा पर दिया बल – अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उपस्थित लोगों से समाज की उन्नति व शिक्षा पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में एकजुटता भी बेहद जरूरी है। इसलिए सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलें।
जिला कार्यालय में एक बैठक महिला सभा की जिलाध्यक्ष नमिता सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज में एकजुटता बेहद जरूरी है। जो समाज भागो में बंटा होता है उसका उद्धार नही होता। इसलिए सभी लोग मिल-जुलकर रहें और अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करें। बच्चे शिक्षित होंगे तभी समाज का विकास संभव है। उन्होने कहा कि समाज के भवन के जीर्णोद्धार में भी लोग आगे आयें। बैठक में सभी पदाधिकारी उपस्थित हों। जो पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहेंगे उन्हें निष्क्रिय समझा जायेगा और उनके स्थान पर दूसरे पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। उन्होने कहा कि संगठन मजबूती के लिए सभी लोग काम करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जोड़ने का काम करें। समाज के दबे-कुचले लोगों की मदद को हरसंभव तैयार रहें। बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, जिला महासचिव नरसिंह यादव, शहर अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी धीर सिंह यादव, इंद्रजीत यादव एडवोकेट, समाजसेवक विनय यादव भी मौजूद रहे।