सीडीओ ने गौआश्रय स्थल का किया निरीक्षण – अव्यवस्थाएं मिलने पर सचिव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत से मांगा स्पष्टीकरण

फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने रविवार को बहुआ विकास खंड के फतेहनगर करसूमा स्थित गौआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं पाये जाने पर सचिव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीओ ने कहा कि कार्य में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सबसे पहले गौआश्रय स्थल में मौजूद पशुओं की संख्या की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होने गौशाला में गोपालक को साफ-सफाई करते हुए पाया। सीडीओ ने सभी गौवंशों को समय से चारा-पानी दिये जाने की हिदायत दी। जब उन्होने गौशाला का रजिस्टर देखा तो उसमें अद्यतन नहीं पाया। इतना ही नहीं पानी की चरही भी टूटी मिली। इस पर सीडीओं ने नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि इस तरह की हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सचिव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा। सीडीओ ने कहा कि गौआश्रल स्थल शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। इसलिए कार्य में लापरवाही न बरतें। गौवंशों को समय से चारा-पानी दें। इस मौके पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.