व्यापार मंडल 12 मार्च को मनायेगा होली मिलन समारोह – नौ फरवरी को असस्टिंट कमिश्नर विद्युत से मिलेंगे व्यापारी
फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल (ंपंजी.) की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी बारह मार्च हो संगठन की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। बैठक में व्यापारियों ने विद्युत की समस्या रखी। जिस पर निर्णय लिया गया कि नौ फरवरी गुरूवार को असिस्टेंट कमिश्नर विद्युत से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा जायेगा।
बैठक का आयोजन शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिला, नगर व युवा संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फतेहपुर से कानपुर प्रतिदिन व्यापारियों के साथ-साथ तमाम यात्रियों का आना-जाना रहता है। इसके बावजूद फतेहपुर-कानपुर पैसेंजर शनिवार व रविवार को बंद कर दी गई है। जिससे लों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात करके पुनः ट्रेन को चलवाये जाने की मांग की जायेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी, मुन्ना सिंह, प्रकाश सिंह, बद्री विशाल गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्रा, गुरमीत सिंह, गोलू साहू, अरविंद गुप्ता, राजकमल मौर्य आदि मौजूद रहे।