यूपी ग्लोबल इंवेस्टरर्स समिट के प्रशिक्षण में योजनाओं की दी जानकारी – नामित प्रोफेसर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप जलाकर किया शुभारंभ
फतेहपुर। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टरर्स समिट के तहत रविवार को शहर के शान्तीनगर स्थित ठा० युगराज सिंह महाविद्यालय के सभागार कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नामित प्रोफेसर एवं राजमाता विजय राजे सिंधिया विश्वविद्यालय ग्वालियर के पूर्व कुलपति एके सिंह ने की।
सर्वप्रथम उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने इन्वेस्टरर्स समिट के अन्तर्गत कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि जनपद में लगभग 2200 करोड़ के इंटेन्ट प्राप्त हुए हैं। जिसमें 900 करोड़ के इंटेन्ट सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के हैं। इसी क्रम में प्रशिक्षण में उपस्थित विशेष सचिव अतिरिक्त ऊर्जा राहुल सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टरर्स समिट के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने पर बल दिया। इसके पश्चात प्रोफेसर एके सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कि युवा कल्याण रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 2017 से 2022 तक रूपया 03 लाख 44 हजार 158 करोड़ का निवेश करके 15,52056 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों की नीतियों के अन्तर्गत निवेश किये जाने हेतु युवा कल्याण एवं रोजगार सृजन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, यू०पी० स्टार्ट-अप नीति, कौशल विकास मिशन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, यू०पी० टेक्सटाइल गारन्टी पालिसी, ओडीओपी के अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं पं0 दीन दयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि योजनाओं में प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उप निदेशक कृषि, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक, सहायक आयुक्त हथकरघा, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, समाज कल्याण अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में अतिथियों एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।