फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और अहम निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश सिंह ने की। उन्होने कहा कि प्रशासन जो कार्य आम जनता से करवाती है अगर वह कार्य संगठन से करवायेंगे तो शासन की मंशा के अनुरूप व धरातल पर कार्य दिखेगा। इसके लिए शीघ्र ही जिलाधिकारी से मुलाकात की जायेगी।
अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने कहा कि आगामी बारह फरवरी को जहानाबाद में ज्ञान दीप इंटर कालेज में बिंदकी तहसील के फौजियों की बैठक की जायेगी। जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही आगामी नगर पालिका चुनाव में सैनिकों के प्रशासनिक सहयोग पर रूपरेखपा बनाई जायेगी। उन्होने बताया कि बैठक में उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी शिरकत करेंगे। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि शीघ्र ही नारी सशक्तिकरण पर संगठन द्वारा कार्य प्रारंभ किया जायेगा। उन्होने इसके लिए सरोज शर्मा को संगठन विस्तार का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर अमर बहादुर, लखनलाल, राजेश दीक्षित, धर्मेंद्र सिंह, आरपी द्विवेदी, दुर्विजय सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।