बाराबंकी में अचानक एक जहरीली गैस फैल गई और लोग बेहोश होकर गिरने लगे। गैस के असर से स्कूल के दर्जनभर से ज्यादा बच्चों की हालत भी बिगड़ गई। उसके बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 4 बच्चों को लखनऊ रेफर किया गया है। मामला नगर कोतवाली के कमरियाबाग मोहल्ले का है। कमरियाबाग मोहल्ले में आज कबाड़ का काम करने वाले लोगों ने दवाइयां जला दीं। दवाइयों के जलते ही आसपास जहरीली गैस फैलने लगी और लोग बेहोश होने लगे। गैस का असर वहां स्थित किंग जार्ज इंटर कॉलेज में भी हुआ और वहां भी एक दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए। जिन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन बच्चों में से चार की हालत गंभीर होने लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पढ़ते समय बच्चों की बिगड़ी हालत
बीमार बच्चों ने बताया कि वह अपने क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। तभी अचानक तेज बदबू फैली और उन्हें उल्टियां आने लगीं। बाराबंकी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया किसी गैस के फैलने से यह बच्चे बीमार हुए थे। इन बच्चों का इलाज चल रहा है। जबकि चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।