आरपीएफ ने ट्रेनों और स्टेशनों से 669 नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करों से बचाया

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 2018 में पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे के तहत आने वाली ट्रेनों और स्टेशनों से 669 नाबालिग लड़के और लड़कियों को बचाया। साथ ही नौ मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। एनएफ रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि अधिकतर बच्चों को उस समय बचाया गया जब उनकी तस्करी की जा रही थी। मानव तस्करों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे लड़कियों को ट्रेन के जरिये राज्य से बाहर ले जा रहे थे।नगालैंड में दीमापुर के रंग पहाड़ी इलाके से पांच नाबालिग लड़के पिछले महीने अपने घर से भाग गए थे, जिनमें से तीन को ब्रह्मपुत्र मेल से बचाया गया।खुफिया जानकारी के आधार पर अन्य दो को लामडिंग से जन शताब्दी ट्रेन से बचाया गया। बच्चों को उचित पहचान किए जाने के बाद उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है। वहीं एक अन्य मामले में एक नाबालिग को कटिहार रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस से बचाया गया और उसे भी उचित पहचान के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया।प्रवक्ता ने बताया कि आरपीएफ बच्चों को सफलतापूर्वक मानव तस्करों के चुंगल से बचा रही है और उन्हें गिरफ्तार भी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.