महिला का जला मिला शव मायके वाले बोले पति और सास करते थे प्रताड़ित

बाराबंकी जनपद में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। मृतक महिला के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां बेटी का जला हुआ शव पड़ा मिला। मृतक महिला के पिता ने पति और सास पर हत्या के बाद जलाने का आरोप लगाया है। महिला के पिता का कहना है कि हमने अपनी बेटी की 8 साल पहले शादी की थी। मृतक के दो बेटियां हैं पति और सास आए दिन हमारी बेटी को प्रताड़ित करते थे। हम लोगों ने कई बार सुलह समझौता करा दिया। आज पति और सास ने मिलकर हमारी बेटी को पहले मारा और उसके बाद जला दिया। मृतक महिला के पिता ने पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

मृतका की हैं दो बेटियां
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पूरी घटना सतरिख थाना क्षेत्र के जाटाबरौली गांव की है। जिले के रहने वाले ओमप्रकाश जायसवाल ने 2015 में अपनी बेटी प्रीति जायसवाल की शादी जाटाबरौली गांव में सुरेश जायसवाल से की थी। प्रीति जायसवाल के दो बेटियां हैं आज उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। मृतक प्रीति जायसवाल के पिता का कहना है कि आज सुबह मेरे बेटी के पति ने हमें फोन करके बताया कि आपकी बेटी की जलकर मौत हो गई है। मृतक प्रीति जायसवाल के पिता ओमप्रकाश जायसवाल का कहना है कि हमने 8 साल पहले शादी की थी। मेरी बेटी को सास और पति आए दिन प्रताड़ित करते थे। कई बार हम लोगों ने सुलह समझौता कराया लेकिन आज उसके पति और सास ने मिलकर मेरी बेटी को मार डाला। उसके बाद जलाने का प्रयास किया। बता दें कि मृतक महिला के पिता ओम प्रकाश जायसवाल की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बाराबंकी भेजा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सास को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.