सीएम के आगमन को लेकर पुलिस ने छात्र को एक घंटे तक रोका

कटिहार से पूर्णिया परीक्षा देने जा रहे छात्र को पुलिसकमिर्यों ने घंटों रोके रखा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान कटिहार के मनिहारी से पूर्णिया स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जा रहे छात्र आशीष कुमार अग्रवाल को रोक दिया गया। मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के बाद उसे जाने की अनुमति मिली, जिसके कारण वह जैसे-तैसे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 15 मिनट विलंब पहुंचा। हालांकि परीक्षा केंद्र पर जब उसने देर से आने की वजह बताई, तब उसे प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई। दरअसल जिले के मनिहारी निवासी आशीष कुमार अग्रवाल को पूर्णिया के माधोपारा स्थित आईओएन डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र पर गेट यानि ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट का एग्जाम देने जाना था, जिसे आईआईटी कानपुर ने ऑर्गेनाइज किया था। इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय अंतर्गत परीक्षा देने जा रहे छात्र को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय 2:00 बजे से आधे घंटा पूर्व 1:30 बजे रिपोर्ट करना था। वह मनिहारी से अपने एक अन्य साथी छात्र के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस से सुबह 9:00 बजे ही कटिहार के लिए निकला, जहां से उसे पूर्णिया दूसरी बस में सवार होकर जाना था। वह जैसे ही कटिहार बस स्टैंड से बस में बैठकर पूर्णिया के लिए रवाना हुआ, उस बस को सुबह 10:15 पर सुरक्षाकर्मियों ने मिर्चाईबारी अंबेडकर चौक के पहले ही रोक दिया। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग के समीप बीएमपी के मैदान में हेलीपैड बनाया गया था, जहां मुख्यमंत्री के आगमन का समय 11:15 निर्धारित था। सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री के आगमन से 1 घंटे पूर्व ही कटिहार से पूर्णिया और गेरा बाड़ी मुख्य मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था।

45 मिनट विलंब पहुंचा सीएम का हेलीकॉप्टर

इस दौरान छात्र अपनी करियर की दुहाई देता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर अपने निर्धारित समय से 45 मिनट विलंब 12:15 में पहुंचा। मुख्यमंत्री का काफिला जब वहां से गुजरा तब जाकर आवागमन चालू हुआ। इस दौरान कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्र जैसे तैसे कड़ी मशक्कत के बाद पूर्णिया अपने परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट विलंब से पहुंच सका।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.