मांगे को लेकर पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने की कलमबंद हड़ताल – आठ से दस फरवरी तक क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय में देंगे धरना

फतेहपुर। विभागीय उच्चाधिकारियों के हठधर्मिता के कारण खण्डीय सहायकों स्थायीकरण, पदोन्नति, ज्येष्ठता सूची में नाम न जोडे जाने के कारण उ0प्र0 मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रान्तीय कार्यकारिणी के आहवान पर सोमवार को पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने कलमबंद हड़ताल करके विरोध प्रदर्शन किया। आठ से दस फरवरी तक क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय व तेरह फरवरी को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ में विरोध प्रदर्शन होगा।
कलमबंद हड़ताल की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी कर्मचारी काफी समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। जिसके चलते प्रातीय कार्यकारिणी ने धरना-प्रदर्शन की रणनीति तैयार की है। यदि इसके बावजूद भी मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन तेज होगा। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अंकुर बाजपेयी, शिवकुमार, मुन्नालाल उमराव, नीलम श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, राशिद नसीर, मो0 अशफाक खाँ, सुशील बिहारी, अनिल कुमार, राहुल श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, रामकिशोर, शत्रुघन, सर्वेश कुमार, शरद कुमार चन्द्रा, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार शुक्ला, पवन कुमार, सृष्टि तोमर, अभिनव सिंह सेंगर, आशीष त्रिवेदी, अखण्ड प्रताप सिंह, शैलेश सिंह यादव, डीके मौर्य, दुर्गेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, चन्द्र बहादुर, चन्द्रभान, धनराज, आलोक कुमार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.