एक करोड़ के गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार – विशाखापटनम से माल लाकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार में करते थे बिक्री
फतेहपुर। जिले की ललौली थाना पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से कब्जे से 05 कुन्तल 06 किलो 580 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है। गांजा मिलने वाले वाहन डीसीएम कंटेनर (कीमत लगभग 01 करोड़), 01 अदद तमंचा व कारतूस 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत को थाना ललौली क्षेत्र के कोर्राकनक मोड़ तिराहा बहद कस्बा ललौली बफासला करीब 250 मीटर पूरब थाना ललौली में वाहन चेकिंग के दौरान अनिल कुमार पुत्र कँवर सिंह निवासी बिंझपुर थाना माढ़ण जिला अलवर राज्य राजस्थान उम्र करीब 34 वर्ष तथा श्रीभगवान पुत्र ओमप्रकाश उम्र 23 वर्ष निवासी बहुआ तहसील कोसली थाना कोसली जिला रेवाड़ी राज्य हरियाणा को सोमवार को भोर के समय करीब 03.30 बजे गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों के पास से बरामद खुदा माल 05 कुन्तल 06 किलो 580 ग्राम नाजायज गांजा (कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस जिन्दा कारतूस 315 बोर के अलावा एक वाहन डीसीएम कंटेनर नम्बर आरजे-32जीसी/2799 बरामद किया है। उन्होंने आरोपियों के हवाले से बताया कि ये लोग विशाखापटनम से माल (गांजा) उक्त वाहन से स्कीम के तहत लाते हैं। जिसमें गाड़ी में पुराने प्रयोग में लाये गये फर्नीचर आदि लोड कर लेते है। जिससे किसी को कोई शक न हो तथा गांजा तस्करी के लिये उसी कंटेनर में एक गोपनीय बाक्स बना लेते है और गांजा लाकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई जनपदों में बिक्री करते हैं।