एक्सपर्ट ने कार्यशाला में साइबर संबंधी अपराधों की दी जानकारी – नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल या टोल फ्री नंबर पर दर्ज करायें शिकायत

फतेहपुर। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज की अध्यक्षता में सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम व बचाव हेतु साइबर जागरुकता संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसपी राजेश कुमार सिंह, साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन व क्षेत्राधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रक्षित टंडन ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसामान्य को साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम व बचाव हेतु जागरूक किया। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि ऑनलाइन नौकरी लगवाने या कॉलोनी देने के नाम पर कोई धनराशि न दें। साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड, केडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहें वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई व्यक्ति। यदि बातों-बातों में आपसे कोई रिमोट एक्सेस एप क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क आदि डाउनलोड करने को कहे तो कदापि डाउनलोड न करें। विभिन्न माध्यमों जैसे एसएमएस, ई-मेल, व्हाट्सएप मैसेज आदि पर प्रसारित, प्राप्त हो रहे लिंक को न खोलें। किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लायें, नंबर प्राप्त करने हेतु उस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाक्यूमेंट को देखें या केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नम्बर का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम संबंधी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टलया ’टोल फ्री नं0 1930 डायल करें तथा अपने बैंक को घटना के संबंध में अवगत कराते हुये नजदीकी थाने या जनपदीय साइबर क्राइम सेल में सम्पर्क करें। कार्यशाला समाप्ति पर एसपी ने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी, साइबर हेल्पडेस्क के कर्मचारी, अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा स्कूली छात्र व अधिवक्ता, कारोबारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.