फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे द्वारा पूर्णिमा पर ओम घाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा पूर्णिमा पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। महार्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि गंगा में किसी भी प्रकार की पूजन सामग्री एवं कूड़ा न डालें और गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। भाजपा के जिला मंत्री मनोज मिश्रा ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हम सबको मिलकर आगे आना होगा। गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा आए हुए सभी गंगा भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर गायत्री परिवार के डा0 आरपी दीक्षित, राम स्वरूप गुप्ता, बीरेंद्र साहू, रमन द्विवेदी, ज्ञानचंन्द्र गुप्ता, संजय साहू, अनीता त्रिपाठी, सुनीता गुप्ता, किरन सिंह, अर्चना सिंह, नीरू श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाठक, वीरेन्द्र साहू, आचार्य रामचंद्र ने विधि विधान से पूजन कराया।