भारत में बैन हो चुके मोबाइल एप टिकटॉक ने एक कपल को जीवनभर के लिए साथ बंधन में बांध दिया। वीडियो लाइक करने से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में बदली और पांच साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। यह सब हुआ पांच साल के संघर्ष के बाद। लड़के के परिवारवालों ने तो लड़की को बहू मान लिया था, लेकिन लड़की के घरवाले लड़के को दामाद बनाने के लिए राजी नहीं थे। परिवार को मनाने के लिए लड़की ने जहां खाना छोड़ दिया, वहीं, लड़के को भी लड़की वालों की जमकर डांट खानी पड़ी। 5 फरवरी को भोपाल में इस कपल ने सात फेरे लिए। मंगलवार को वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई। रोज डे के मौके पर भोपाल के सिमरन और रायसेन के कपिल की कहानी बता रहा है।
कपिल और सिमरन की जुबानी प्रेम की पूरी कहानी सिमरन यादव निवासी भोपाल। कपिल यादव निवासी रायसेन। सिमरन काे वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना अच्छा लगता है। 2018 में भी उसने अपना एक डांस करते हुए वीडियो टिकटॉक पर अपलोड किया था। सिमरन के इस वीडियो पर रायसेन के वार्ड-14 में रहने वाले कपिल यादव की नजर पड़ी। कपिल ने वीडियो काे लाइक करते हुए कई बार देखा। साथ ही कमेंट करते हुए लिखा, वीडियो बहुत ही अच्छा है । हालांकि सिमरन ने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया। कपिल को शायद पहली नजर में ही सिमरन से प्यार हो गया था। उसने मैसेज तो किया, लेकिन पता नहीं क्यों उसका दिल कह रहा था कि रिप्लाई आएगा। वह दो दिनों तक बार-बार मैसेज आने को लेकर मोबाइल चेक करता रहा। तीसरे दिन सिमरन का मैसेज आया इस मैसेज ने कपिल के चेहरे की मुस्कान के साथ-साथ दिल की धड़कनें भी बढ़ा दीं। इसके बाद कपिल ने मैसेज का जवाब लिखा। दो साल तक दोनों के बीच मैसेज पर ही बातें होती रहीं। 2020 तक यह सब ऐसे ही चलता रहा। हालांकि इस बीच टिकटॉक पर बैन लग गया और इनके बीच बातचीत बंद हो गई। दोनों से ही रहा नहीं गया और एक बार फिर ये सोशल मीडिया के जरिए मिले। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया। कपिल ने पाया कि सिमरन के इंस्टा पर भी 2000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।