मेरिको लि. के नाम से पैराशूट जैसमीन तेल बना रहे आरोपी रैपर, शीशी हुई बरामद

देवरिया जिले में एक नकली ब्रांडेड तेल बनाने का मामला उजागर हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर नकली माल, रैपर बरामद कर आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जिले के आखिरी पूर्वी छोर बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में मेरिको लिमिटेड कंपनी के नाम पर कई वर्षों से नकली पैराशूट जैसमीन तेल बनाने और बेचने का व्यवसाय हो रहा था। इसकी जानकारी होने पर कंपनी ने अपने लीगल एडवाइजर के जरिए बनकटा थाना में शिकायत की थी।

पुलिस ने रात को मारा छापा

अधिवक्ता की तहरीर पर बनकटा पुलिस ने मंगलवार की रात में सोहनपुर बाजार निवासी संतोष शर्मा के घर छापेमारी की। छापे में नकली तेल बनाने की सामग्री और तैयार तेल समेत सैकड़ों रैपर बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।

थानाध्यक्ष बनकटा बरजोर सिंह ने बताया कि कंपनी के अधिकृत अधिवक्ता कुणाल ठाकुर निवासी पश्चिमी चंपारण बिहार की तहरीर पर संतोष शर्मा के विरूद्ध ट्रेडमार्क अधिनियम और कापी राइट अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। उसके पास से नकली तेल, खाली शीशी और रैपर भी बरामद कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.